PUNJAB

विजिलेंस ने गलाडा के अफसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार

Punjab Media

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के अंतर्गत ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्पमैंट अथारटी (गलाडा) के फील्ड अफसर के तौर पर तैनात जोरा सिंह को 4000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है। यह प्रगटावा करते हुए राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम को जिला अदालत लुधियाना में वकील के तौर पर वकालत करते हुए अमित राय, निवासी ईश्वर नगर, लुधियाना की तरफ से दर्ज करवाई शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच की और बताया कि उक्त कर्मचारी की तरफ से शिव व्यवहार, गाँव जसपाल बाँगर, लुधियाना में उसके निमार्णाधीन दो मकानों का लैंटर डालने के बदले 4000 रुपए रिश्वत की माँग की है। शिकायतकर्ता ने दोष लगाया कि उक्त कर्मचारी ने धमकी दी कि यदि रिश्वत की रकम दोनों मकानों के लिए न दी गई तो वह लैंटर डालने नहीं देगा और यह भी कहा है कि रिश्वत की यह रकम गलाडा के अन्य अधिकारियों में वितरित की जायेगी।

इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल के बाद लुधियाना रेंज से विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने उक्त मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 4000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7 ए के अंतर्गत थाना विजीलैंस ब्यूरो रेंज लुधियाना में केस दर्ज किया गया है। उक्त मुलजिम को कल अदालत में पेश किया जायेगा। इस मामले की आगे जांच जारी है और गलाडा के अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जायेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें


Punjab Media

Punjab Media

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button