CHANDIGARHEDUCATION

सर्दियों में बंद पड़ा AC नहीं होगा खराब, घर पर मुफ्त में ऐसे करें सर्विसिंग

Punjab Media

  • 6 महीने बाद भी चलेगा टनाटन

चंडीगढ़। अगले महीने से सर्दियां शुरू हो जाएंगी। वैसे भी अभी मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है। कभी गर्मी तो कभी बारिश। सुबह के समय तो हवा में ठंडक भी महसूस होती है। बारिश के कारण मौसम ठंडा रहता है। ऐसे में अब काफी लोग कूलर और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बंद कर चुके हैं। AC

ऐसे में एसी का इस्तेमाल आप फाइनली बंद करने वाले हैं तो इसकी सर्विसिंग जरूर करा लें। बिना सर्विस कराए अगले 6 महीने तक बंद रखने से एसी खराब भी हो सकता है। आप चाहें तो घर पर भी बिना सर्विसिंग वाले को बुलाए भी एयर कंडीशनर की साफ-सफाई कर सकते हैं।

AC की लास्ट सर्विस जरूर करवाएं

  • सर्दी आने से पहले एक बार एसी की लास्ट सर्विस जरूर करानी चाहिए।
  • ये 5-6 महीने बाद सही तरीके से चले और कोई भारी खर्च न आए।
  • बिना सर्विस किए ही कुछ लोग एसी को कवर कर देते हैं।
  • ऐसा बिल्कुल भी न करें।
  • एसी को कभी भी पॉलिथिन से पैक न करें।
  • ऐसा करने से कंडेंसर यूनिट में जंग, फंगस लग सकते हैं।
  • ढकने के लिए कुछ ऐसा इस्तेमाल करें, जिससे एसी में हवा जाती रहे।

स्प्लिट AC के आउटडोर यूनिट का भी रखे ध्यान

  • स्प्लिट एसी के आउटडोर यूनिट को कभी भी खुला ना छोड़ें।
  • विंडो एसी के भी बाहर वाले भाग को ढक कर रखें।
  • इसके लिए प्लाई का कवर लगवा लें या मोटी पन्नी का कवर लगाएं ताकि बारिश होने पर पानी न जाए।
  • पानी जाने से अंदर के पार्ट पुरजों में जंग लग सकती है। वे खराब हो सकते हैं।
  • कवर नहीं करने से चिड़िया, कबूतर आदि घोसला बना देते हैं।
  • जिससे एसी का आउटडोर यूनिट काफी गंदा हो जाता है।

बीच-बीच में करें AC इंडोर यूनिट की सफाई

  • रबर इंसुलेशन का यूज आउटडोर यूनिट पर जरूर करें।
  • बीच-बीच में आप इंडोर यूनिट की सफाई कर सकते हैं, ताकि एयर फिल्टर पर धूल की परत ना जमे।
  • गर्मियां आते ही बिना एसी की सर्विसिंग कराए आॅन न करें वरना कोई पार्ट खराब हो सकता है।
  • गैस जरूर चेक करा लें, ताकि कूलिंग सही से हो।
  • कूलिंग कॉयल को भी साफ कर लें।
  • इससे ये लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा।
  • कॉयल पर धूल की परत जमने से कूल सही से नहीं होगा।
  • जब आप गर्मी में एसी चलाएंगे तो बिजली बिल भी ज्यादा आ सकता है।
  • एयर फिल्टर को निकालकर पानी से धो लें और फिर लगाएं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।


Punjab Media

Punjab Media

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button