HARYANA

हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर से लाखों का फ्रॉड

Punjab Media

बातों में उलझा 7 लाख ट्रांसफर कराए

हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर को अपनी बातों में फंसा शातिर ठगों ने 7 लाख रुपए हड़प लिए। कंडक्टर बलराज सिंह अंबाला जिले के गांव मालवा का रहने वाला है और उनकी चंडीगढ़ डिपो में ड्यूटी है। अंबाला साइबर थाना पुलिस ने कंडक्टर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता बलराज सिंह ने बताया कि वह हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर के पद पर नौकरी करता है।

30 दिसंबर को वह अपने घर पर था। सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बोला कि मैं तेरा रिश्तेदार बोल रहा हूं। बलराज सिंह के मुताबिक, उसने (ठग) मुझसे पूछा, पहचाना ? मैंने कहा नहीं पहचाना। उसके बाद फिर कहा पहचानों-पहचानों। मैं कनाडा से बोल रहा हूं। मैंने कहा कि मेरा कनाडा में कोई रिश्तेदार नहीं है। शातिर ठग ने फिर कहा पहचानों, मैंने कहा- गांव रायमाजरे से मेरा रिश्तेदार कनाडा में है। कॉल करने वाले ने कहा मैं गांव रायमाजरे वाला आपका रिश्तेदार ही बोल रहा हूं।

हां में पोला बोल रहा हूं

कंडक्टर बलराज सिंह के मुताबिक, मैंने कहा पोला है? जो शातिर ठग ने कहा हां में पोला बोल रहा हूं। शातिर ठग ने उसे कहा कि मैंने कुछ रुपए भारत भेजने हैं। आप अपना बैंक खाता नंबर मुझे दे दो, यह रुपए मैं आपके पास भेज दूंगा। ऐसे में हर एक के पास रकम नहीं भेज सकता। कंडक्टर ने बताया कि उसने विश्वास करते हुए अपनी पत्नी का खाता नंबर भेज दिया। उसके बाद शातिर ठग ने करीब 12.55 लाख रुपए ट्रांसफर कराने की रसीद भेजी। शातिर ठग ने कॉल करके कहा कि यह रकम 24 घंटे तक आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

कुछ समय बाद उसके नंबर पर कॉल आई। मेरा जो एजेंट है, उसकी माता बॉम्बे में किसी अस्पताल में दाखिल है, जो काफी सीरियस है। एजेंट को पैसों की जरूरत है। आप 4 लाख रुपए भेज दो। उसने विश्वास करते हुए 4 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद फिर 3 लाख रुपए की डिमांड की। शातिर ठग ने अपनी बातों में उलझा 3 लाख रुपए भी ट्रांसफर करा लिए। उसे कई दिन बाद पता चला कि उसके साथ 7 लाख रुपए का फ्रॉड हो गया है। एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बलराज सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 406, 419 व 420 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।


Punjab Media

Punjab Media

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button