पहले 50 मरीजों को मिलेगी एक लाख रुपए की छूट
बठिंडा के पावर हाउस रोड पर स्थित प्रसिद्ध गुप्ता अस्पताल में अब रोबोट से घुटनों की सर्जरी शुरु हो गई है। अस्पताल में आधुनिक किस्म के जॉनसन एंड जॉनसन रोबोट से घुटने बदलवाए जा सकते हैं। घुटनों की समस्या से पीड़ित मरीजों के लिए अस्पताल की ओर से विशेष आफर दिया जा रहा है। पहले 50 मरीजों के लिए रोबोट से सर्जरी करवाने के लिए 1 लाख रुपए की छूट दी जा रही है।
यह जानकारी देते हुए हड्डी रोगों के माहिर डॉ. मोहित गुप्ता ने बताया कि यह रोबोट पूरी तरह से सुरक्षित यूएस एफडीए से प्रमाणित है जो सर्जन नियंत्रित रोबोट है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आधुनिक किस्म के जॉनसन एंड जॉनसन रोबोट से घुटने बदलवाए जा सकते हैं। घुटनों की समस्या से पीड़ित मरीजों के लिए अस्पताल की ओर से विशेष आॅफर दिया जा रहा है। अब तक उनके अस्पताल में रोबोट से कई सफल आॅपरेशन किए जा चुके हैं।
घुटने बदलने का 16 साल का अनुभव
बता दें कि हड्डी रोगों के माहिर डॉ. मोहित गुप्ता को घुटने बदलने का 16 साल का अनुभव है जो अब तक 10 हजार से अधिक घुटनों के आॅपरेशन कर चुके हैं जो सभी सफल रहे हैं। आज तक किसी भी मरीज को कोई समस्या नहीं आई। हाल ही में मान सिंह वाला की मनप्रीत कौर ने अपने दोनों घुटनों का रोबोट से बदलवाया है।
आॅपरेशन के बाद मनप्रीत कौर ने बताया कि डॉ. मोहित गुप्ता ने नई तकनीक रोबोटेक सर्जरी से उनके दोनों घुटनों को बदला। उनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। लोग घुटनों की समस्या से परेशान हैं वो गुप्ता अस्पताल में पहुंचकर रोबोट सर्जरी का ज्यादा से ज्यादा फायदा ले सकते हैं। डॉ. मोहित गुप्ता ने बताया कि रोबोट से सर्जरी करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।




