PUNJAB

Ceasefire: सीमावर्ती गांवों में जन जीवन सामान्य हुआ

Punjab Media

फाजिल्का, 15 मई
Pakistan के साथ तनाव के बाद दोनों देशों के बीच ceasefire के बाद सीमावर्ती गांवों में जन जीवन सामान्य हो गया है। लोग युद्ध के भय को भूल चुके हैं और सामान्य रूप से अपने काम-काज में लग गए हैं। लेकिन इस दौरान जहां फाजिल्का के सीमावर्ती गांवों के लोगों की बहादुरी और देशभक्ति देखने को मिली है, वहीं लोग हमारी बहादुर सेना का भी धन्यवाद कर रहे हैं, जिन्होंने दुश्मन की तरफ से आए ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया।

सीमावर्ती गांवों के लोग सेना को धन्यवाद देते देखे गए, क्योंकि उन्होंने लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचने दिया। जिला प्रशासन लगातार लोगों के संपर्क में था और उन्हें हर तरह की जानकारी उपलब्ध करा रहा था। इस बार लोगों को अपने घर खाली करने के लिए भी नहीं कहा गया, क्योंकि हमारी सेना की क्षमताएं किसी से छिपी नहीं हैं।

गांव जोधा भैणी के युवक बब्बू सिंह का कहना है कि हमारा गांव जीरो लाइन के बिल्कुल नजदीक है और हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। हम गांव में ही डटे रहे। जब भारतीय सेना सीमा पर है तो हमें डरने की कोई बात नहीं है। हमें समय-समय पर जिला प्रशासन से सभी प्रकार के आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्राप्त हुए।

Ceasefire: सीमावर्ती गांवों के लोगों ने सेना को ढाल बनकर काम करने के लिए धन्यवाद दिया

उल्लेखनीय है कि इस तनावपूर्ण अवधि के दौरान दुश्मन द्वारा फाजिल्का की ओर ड्रोन से हमला भी किया गया था, लेकिन हमारी सेना ने इसे हवा में ही विफल कर दिया और कोई नुकसान नहीं हुआ। ceasefire

फाजिल्का के लोग हमेशा अपनी सेना के साथ मिलकर काम करते हैं और 1971 के युद्ध में जिस तरह हमारी महान सेना ने बलिदान देकर फाजिल्का को बचाया था, यहां के लोगों ने आसफवाला में युद्ध स्मारक बनाया है और हमेशा उसे श्रद्धांजलि देते हैं। एक बार फिर फाजिल्का जिले के लोग देश के रक्षकों के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान सीमा से महज एक किलोमीटर दूर स्थित खान वाला गांव के संजय कुमार कहते हैं जब भी यहां सेना आती है, लोगों का आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की तरह हम सीमावर्ती गांवों के लोगों को भी अपनी सेना पर गर्व है और मौजूदा हालात में हमारी रक्षा करने के लिए हम सेना के आभारी हैं। जब वे सीमा पर होते हैं, तो आम लोग शांति से सोते हैं। ऐसा ही उत्साह पक्का चिश्ती गांव के लोगों में देखने को मिला. चौपाल पर बैठे लोग कहते हैं, “अगर भारतीय सेना है, तो हम सुरक्षित हैं।”

जिला उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू का कहना है कि फाजिल्का के लोगों ने प्रशासन व सेना का भरपूर सहयोग किया है तथा जिस देश के लोग सेना व प्रशासन के साथ इतने सामंजस्य से काम करते हैं, उस देश की सीमाओं पर कोई दुश्मन भी नजर नहीं आता।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।


Punjab Media

Punjab Media

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button