CHANDIGARHEDUCATIONPUNJAB

अपने घर के टेबल फैन को ऐसे करें साफ, कमाल के हैं यह तरीके

Punjab Media

आज कल हर कोई अपने घर को सुंदर देखना चाहता है। जिसके लिए महिलाएं घर की हर छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखती है। घर की सुंदरता को बनाएं रखने में घर की साफ सफाई एक अहम रोल अदा करती है। घर की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए हमें हर एक चीज को साफ रखना जरूरी होता है। Table Fan

क्योंकि कई बार पूरा घर साफ होने के बाद भी छोटी से छोटी चीज पर पड़ी हुई गदंगी घर की सुदंरता पर असर डालने लगती है। ऐसे में अगर घर के टेबल फैन को साफ नहीं कर पा रहे तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें हैं जिससे आप आसानी से घर के टेबल फैन को साफ कर पाएंगे।

ऐसे करें Table Fan को साफ

  • सबसे पहले चैक करें कि फैन का प्लग स्विच में तो नहीं लगा।
  • अगर स्विच लगा है तो उसे हटा दें, क्योंकि साफ-सफाई के साथ आपकी सुरक्षा भी जरूरी है।
  • इसके बाद आप पंखे को खोलने की कोशिश करें।
  • साथ ही पंखे की जाली को भी खोल दें।
  • अब गुनगुने पानी में सफेद सिरका मिला लें।
  • अब इसमें माइक्रोफाइबर कपड़ा डाल कर कुछ देर रखें।
  • थोड़ा निचोड़ कर पंखे को आसपास से व इसकी जाली को साफ करें।
  • अगर कपड़े से गदंगी नहीं निकल रही तो आप ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ध्यान रखें आप इसे आराम से करें, जोर लगाने से यह टूट भी सकता है।
  • आप वैक्यूम क्लीनर से पंखे की मोटर को साफ करें।
  • यह सब करने के बाद पंखे के सभी पार्ट्स को थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें।
  • जब अच्छे से सूख जाए तो आप इसे वापिस जोड़ दें।

आपका पंखा साफ होकर आपको ठंडी हवा देने के लिए तैयार है। इन सभी टिप्स को अपनाकर आप टेबल पंखे को आसानी से साफ कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे अगर आप हर एक हफ्ते में अपने टेबल पंखे की सफाई करते हैं, तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।


Punjab Media

Punjab Media

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button